सांसद, अभिनेता और निर्देशक सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास के ट्रेलर रिलीज पर आज खुद वह ही नहीं पहुंच सके। यह ट्रेलर लॉन्च पहले बुधवार को होना था लेकिन घनघोर बारिश के चलते इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। गुरदासपुर में हुए हादसे के चलते सनी देओल को अचानक वहां के लिए रवाना होना पड़ा और उनकी गैर मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च की जिम्मेदारी संभाली सनी देओल के पिता और करण देओल के बाबा मशहूर अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद ने।