बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता- निर्देशक डेविड धवन का जन्मदिन 16 अगस्त को होता है। डेविड धवन ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन करके दर्शकों के दिलों को जीता है। उन्होंने कई शानदार कलाकारों के साथ काम किया और बड़े पर्दे पर अपनी खास छाप छोड़ी, लेकिन फिल्मी पर्दे पर डेविड धवन और अभिनेता गोविंदा की जोड़ी सबसे यादगार साबित हुई। डेविड धवन अब अपने बेटे वरुण धवन के साथ जनता को कॉमेडी का डोज दे रहे हैं। दोनों की अपकमिंग फिल्म का नाम कुली नंबर वन है।
डेविड धवन का जन्म 16 अगस्त साल 1955 में अगरतला में हुआ था। उनके पिता बैंक में मैनेजर थे। 12वीं पास करने के बाद डेविड धवन ने तय किया कि वह फिल्मों में काम करेंगे। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एफटीआईआई (पुणे) में दाखिला लिया जहां उन्होंने अभिनय से लेकर निर्देशन तक के गुण सीखे। सतीश शाह और सुरेश ओबेरॉय उनके बैचमेट थे।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद डेविड धवन ने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'ताकतवर' से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में गोविंदा और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। अपनी पहली ही फिल्म से डेविड धवन बड़े पर्दे पर छा गए। हर कोई उनके निर्देशन और फिल्मों की तारीफ करने लगा। इसके बाद डेविड धवन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
डेविड धवन शोला और शबनम, साजन चले सुसराल, जुड़वा, बड़े मियां छोटे मियां और मुझसे शादी करोगी सहित कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। डेविड धवन की गिनती बॉलीवुड के ऐसे निर्दशकों में होती है जिन्होंने गोविंदा के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं। उन्होंने अकेले गोविंदा के साथ 17 फिल्में की हैं। डेविड धवन ने अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है।