लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

हादसा: प्लेन क्रैश में हुई थी इन सितारों की मौत, 'भानुप्रताप' की 'बहू' तो थी दो महीने की गर्भवती

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Wed, 11 Aug 2021 11:29 AM IST
प्लेन क्रैश में मारे गए सितारे
1 of 5
मौत किसके लिए कब काल बनकर आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जिंदगी कब किस करवट बदलेगी, ये किसी को पता नहीं होता। ठीक ऐसा ही हुआ इन कलाकारों के साथ। जब अपने करियर के शीर्ष पर ये कलाकार नाम कमा रहे थे तभी इनकी अचानक हुई मौत ने फैंस को झकझोर कर रख दिया। आज हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मौत प्लेन क्रैश के दौरान हो गई। इनके परिवार वालों को उनके पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन तक नसीब नहीं हुए।
Soundarya
2 of 5
विज्ञापन
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन की) की पत्नी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री सौंदर्या की मौत भी हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी। फिल्मों की मदद से दर्शकों का दिल जीतने के बाद साल 2004 में सौंदर्या ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। 17 अप्रैल 2004 में सौंदर्या भाजपा के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने करीमनगर जा रही थीं। बेंगलुरू के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरकर जब हेलीकॉप्टर 100 फीट तक पहुंचा तभी क्रैश हो गया। हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य की मौत हो गई थी। उस समय सौंदर्या दो महीने की गर्भवती थीं।


 
विज्ञापन
इंदर ठाकुर
3 of 5
इंदर ठाकुर
नदिया के पार में इंदर ठाकुर ने चंदन के बड़े भाई ओमकार की भूमिका निभाई थी। महज 35 साल की उम्र में ही इंदर की परिवार संग मौत हो गई थी। 23 जून 1985 हुए एयर इंडिया फ्लाइट कनिष्क-182 क्रैश में उनकी मौत हुई थी। हवा के बीच कनिष्क विमान में धमाके की वजह से विमान क्रैश हो गया था और 329 लोग मारे गए थे। ये एक साजिश के तहत किया गया हमला था। सिख चरमपंथियों पर एयर इंडिया के विमान में गड़बड़ करने का आरोप लगा था और एक संदिग्ध को 2003 में दोषी ठहराया गया था। 
Tarzan actor Joe Lara
4 of 5
विज्ञापन
जो लारा
1990s में टार्जन टीवी सीरीज में टार्जन का मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर विलियम जोसेफ लारा का प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। इस दुर्घटना में जो लारा की पत्नी की भी मौत हो गई थी।विमान स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जा रहा था। जो का जन्म सैन डिएगो में 2 अक्टूबर 1962 को हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और फिर उन्हें टार्जन में लीड रोल निभाने का मौका मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तरुणी सचदेव
5 of 5
विज्ञापन
तरुणी सचदेव
तरुणी सचदेव मात्र 14 साल की ही थीं, जब वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं। तरुणी सचदेव उसी तारीख को इस दुनिया को छोड़ कर चली गईं, जिस तारीख को उन्होंने पहली बार इस दुनिया में कदम रखा था। तरुणी सचदेव का जन्म 14 मई 1998 को हुआ था जबकि उनकी मृत्यु एक विमान हादसे में 14 मई 2012 को हुई थी। तरुणी सचदेव ने अपनी मासूमियत भरी मुस्कान और एक टैगलाइन 'आई लव यू रसना' से सबका दिल जीत रखा था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;