इस बार की दिवाली मनोरंजन जगत के लिए बहुत खास है। बीते साल होली के बाद ही त्योहारों के रंग फीके पड़ने लगे थे। कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने जो कहर ढाया, उसने मनोरंजन जगत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। महीनों तक बंद रहने के बाद सिनेमाघर अब फिर से खुले हैं और लोगों ने भर भरकर फिल्मों की एडवांस बुकिंग करानी शुरू की है। ऐसे में 19 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के सितारे बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में सीनियर बंटी बने सैफ अली खान कहते हैं, ‘कोरोना महामारी से फिल्म उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब इसमें सुधार हो रहा है। हमें विश्वास है कि दर्शक हमारा सहयोग करेंगे और अच्छी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में वापस आएंगे। फिल्में हमेशा से त्योहारों का हिस्सा रही हैं क्योंकि त्योहार मनाने के लिए हम सब सपरिवार फिल्में देखने जाते रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस दीवाली पर भी वो फिल्में देखने जाएंगे।’’
फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में सीनियर बंटी बने सैफ अली खान कहते हैं, ‘कोरोना महामारी से फिल्म उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब इसमें सुधार हो रहा है। हमें विश्वास है कि दर्शक हमारा सहयोग करेंगे और अच्छी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में वापस आएंगे। फिल्में हमेशा से त्योहारों का हिस्सा रही हैं क्योंकि त्योहार मनाने के लिए हम सब सपरिवार फिल्में देखने जाते रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस दीवाली पर भी वो फिल्में देखने जाएंगे।’’