देश के साथ-साथ विदेश में भी इस समय सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का नाम गूंज रहा है। चार साल बाद सुपरस्टार की वापसी चिन्हित करती इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी और 'पठान' उन सभी उम्मीदों पर खरा उतर रही है। एक ओर जहां बॉलीवुड की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्में 'वारिसु' और 'थुनिवु' अब भी सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच पाने में सफल हो रही हैं। इसी बीच अब इन सभी फिल्मों की मंगलवा को हुई कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है। आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में जानते हैं इन सभी फिल्मों की बीते दिन हुई कमाई के बारे में-
पठान
देश-विदेश में कई भाषाओं में रिलीज हुई शाहरुख खान की यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है। 'पठान' से एक्शन अवतार में लौटे शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शाहरुख के अलावा दीपिका और जॉन स्टारर इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 14 दिन में 446.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं 14वें दिन हुई 'पठान' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दूसरे मंगलवार को 7.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। माना जा रहा है कि बुधवार के दिन यह फिल्म 450 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी।
Raveena Tandon: अक्षय कुमार संग सगाई पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, बोलीं- लोग आगे क्यों नहीं बढ़ते?
वारिसु
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'वारिसु' का जादू लोगों के बीच अभी भी कायम है। यह फिल्म अब तक 168.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। हालांकि, 'पठान' से मिली टक्कर और 28 दिन बीतने के बाद अब फिल्म लाखों में कारोबार कर रही है। कमाल की बात तो यह है कि फिल्म अभी भी सफलतापूर्वक टिकट खिड़की पर टिकी है। वहीं, मंगलवार को हुई फिल्म की कमाई की बात करें तो 'वारिसु' ने अपनी रिलीज के 28वें दिन देश में 31 लाख रुपये की कमाई की है।
Kiran Juneja: हर कोई नहीं बना सकता है शोले, जानिए महाभारत की गंगा ने क्यों कहा ऐसा