सिनेमाघर में हर शुक्रवार कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। किसी फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है तो वहीं कुछ फिल्में गिने चुने दर्शकों के लिए भी तरसती नजर आती हैं। अब ऐसे में दर्शकों का प्यार तय होता है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से। इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं फिल्म उजड़ा चमन, सांड की आंख, मेड इन चाइना, हाउसफुल 4 और वॉर के कलेक्शन के बारे में।