बॉबी देओल अपने परिवार के दुलारे हैं। बड़े भाई सनी देओल से उन्हें पिता की तरह प्यार मिला है। पिता धर्मेंद्र अपने छोटे बेटे की नई तरक्की देख खुश हैं। मां को भी इन दिनों खूब फोन आ रहे हैं। हिंदी सिनेमा ने भी पिछले 25 साल में बॉबी देओल को बतौर नायक काफी प्यार दिया। अब, वह खलनायक की पारी खेल रहे हैं। उनसे ये खास मुलाकात की पंकज शुक्ल ने।