'छपाक' अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जाने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। बॉलीवुड के साथ ही साथ सोशल मीडिया भी दो पक्षों में विभाजित नजर आ रहा है। एक पक्ष जहां दीपिका के समर्थन में आया तो वहीं दूसरा पक्ष अभिनेत्री के विरोध में। ऐसे में अब भाजपा नेता और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जाने पर दीपिका के लिए सोशल मीडिया में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की, लेकिन यह सवाल भी किया कि वह विश्वविद्यालय में केवल एक समूह से ही क्यों मिलीं। इसके साथ ही बाबुल ने ये भी कहा कि वो दीपिका के बड़े प्रशंसक हैं।
बाबुल सुप्रियो ने दीपिका ने कहा, 'मैं दीपिका का प्रशंसक हूं। मैंने मेरी बेटी का नाम 'नैना' भी उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी देखने के बाद ही रखा था।' वहीं आगे बाबुल ने कहा कि आप किसी से भी प्यार करते हैं लेकिन उनके सभी फैसले आपको सही लगें, ऐसा नहीं हो सकता है। अपनी फिल्म के प्रचार के लिए दीपिका का जेएनयू जाना और उस समय एक ही समूह से मिलना कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा।
वहीं सोशल मीडिया पर दीपिका के लिए इस्तेमाल किए जा रहे अपशब्दों पर बाबुल ने कहा कि कुछ लोगों ने दीपिका के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं। किसी भी हालत में किसी भी फोरम पर किसी भी तरीके का घटिया शब्द या अपशब्द का उपयोग नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आ रहे हैं। फिल्म एसिड अटैक पीड़िता की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म ने अभी तक 23.92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।