माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की उन ऐक्ट्रेस में से एक हैं जिनके साथ हर बड़ा स्टार काम करना चाहता है। 90 के दशक में माधुरी दीक्षित का करियर शुरू हुआ था और उनका स्टारडम आज भी खत्म नहीं हुआ है। यहां तक कि जब जैकी श्रॉफ कॉफी विद करण में आए थे तो उन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए अपने प्यार का इजहार किया था।