बॉलीवुड को कुछ सालों पहले अलविदा कह चुकीं अभिनेत्री असिन इस समय फिल्मी पर्दे से दूर हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब असिन लोगों के दिलों पर राज किया करती थीं। असिन 26 अक्तूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस साल असिन 34वां जन्मदिन मना रही हैं। असिन के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ा एक खास किस्सा। जिसमें असिन ने गजनी की कल्पना से तुलना करने पर जवाब दिया था।
दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री असिन ने बॉलीवुड में भी अपनी पारी की शुरुआत की थी। हालांकि उनकी ये पारी लंबी नहीं चल पाई और 2016 में उन्होंने बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी कर ली और बॉलीवुड से दूर हो गईं। जब असिन फिल्मों में सक्रिय थीं तब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि गजनी की कल्पना ऐसा किरदार था जिसने लोगों के दिलों को छू लिया, असल जिंदगी में भी असिन वैसी ही हैं?
इस सवाल का असिन ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। असिन ने इस सावल के जवाब में कहा, 'मैं सोच-समझकर किसी खास तरह की छवि बनाए रखने की कोशिश नहीं करती लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि लोग मुझे अच्छी नजर से देखते हैं, मेरे बारे में अच्छा सोचते हैं। ये सच है कि मैं खुद की एक झलक कल्पना के किरदार में देखती हूं। जब फिल्म रिलीज हुई थी तो मेरे कई दोस्तों ने मुझसे ये कहा भी था।'
इसी दौरान असिन से एक सवाल और किया गया। असिन से फिल्म इंडस्ट्री में बाकी सितारों के बीच की दोस्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, 'मुझे नहीं लगता कि फिल्म उद्योग में दोस्त ढूंढना मुश्किल है। बहुत सी अभिनेत्रियां मेरी दोस्त हैं जैसे दीपिका, सोनम और अनुष्का। मीडिया तो हम सब के बीच प्रतिस्पर्धा के बातें छापता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मैं किसी को लेकर असुरक्षित महसूस नहीं करती। बॉलीवुड में सबने मुझे बहुत प्यार दिया है। जब मैं गजनी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड लेकर स्टेज से उतरी थी तो प्रीति जिंटा खास तौर पर मेरे पास आईं और कहा कि हमारी इंडस्ट्री में आपका स्वागत है।'
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री असिन ने साल 2001 में मलयाली फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। असिन अभिनेत्री होने के साथ- साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं। इसके अलावा उन्हें आठ भाषाओं का ज्ञान है। असिन ने साल 2008 में फिल्म 'गजिनी' से बॉलीवुड में कदम रखा और यहां भी अपना अच्छा खासा नाम बना लिया था। असिन रेडी, हाउसफुल 2, खिलाड़ 786 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
पढ़ें: अर्जुन ने मलाइका को बताया 'फूल', ऐसे किया बर्थडे विश