साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने काम से अपने नाम का सिक्का जमाने वाली असिन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। असिन न केवल साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर रही हैं। अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने इस चकाचौंध भरी दुनिया में बहुत नाम कमाया। लेकिन फिर उन्होंने अचानक से ही फिल्मी पर्दे से दूरी बनाने का फैसला कर लिया था। इंडस्ट्री के बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ ऑन स्क्रीन इश्क फरमा चुकीं वहीं असिन आज यानी 26 अक्तूबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं..
साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं असिन थोट्टूमकल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरल के एक पॉपुलर शहर कोच्चि में हुआ था। वह एक मलयाली सिरो-मालाबार कैथोलिक फैमिली से आती हैं। उनके पिता जोसेफ थोट्टूमकल और मां सेलीन थोट्टूमकल ने उन्हें बहुत लाड प्यार से पाला है। असिन के पिता एक सीबीआई अधिकारी थे, जो बाद में एक नामी बिजनेसमैन बने और उनकी मां पेशे से एक सर्जन थीं। अभिनेत्री पढ़ाई में भी काफी अच्छी थीं, उन्होंने 10वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। अपनी आगे की पढ़ाई अभिनेत्री ने सैंट टैरेसा कॉलेज से की थी, जिसमें उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी। आपको बता दें, असिन का नाम पहले मैरी था। लेकिन उनके पिता ने उनका नाम बदलकर असिन रख दिया था। असिन के पिता को यह नाम बहुत पसंद था जिसका मतलब है शुद्ध और बेदाग, वह कहते हैं कि उनकी बेटी भी उनके नाम की तरह हैं।
असिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। दिलचस्प बात यह है कि 'नरेंद्रन माकन जयकांत वका' में काम करने के दौरान वह महज 15 साल की थीं। इस फिल्म से असिन को फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ने में बहुत मदद मिली थी। आपको बता दें असिन अभिनेत्री होने के साथ- साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं। इसके अलावा उन्हें आठ भाषाओं का ज्ञान है। साल 2001 के बाद वह कई फिल्मों में नजर आई, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में कदम साल 2008 में आई फिल्म 'गजनी' से रखा था। इस फिल्म में असिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के साथ-साथ असिन को इंडस्ट्री में पहचान भी दिलाई थी। यह फिल्म असिन के लिए बहुत लकी साबित हुई जिसके लिए असिन को उस साल बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस से नवाजा गया था। इसके बाद से इस अदाकारा को फिर 'हाउसफुल 3', 'रेडी', 'खिलाड़ी नंबर 786', 'बोल बच्चन' जैसी कई फिल्मों में देखा गया।
बॉलीवुड फिल्मों के साथ असिन ने अपने करियर में तेलुगु, तमिल और मलयाली फिल्में भी की हैं। वह तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। इतना ही नहीं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में असिन को 'क्वीन ऑफ कॉलीवुड' नाम से भी पुकारा जाता था। लेकिन अपने बेहतरीन चलते करियर के बीच में ही असिन ने शादी करने का फैसला कर लिया था। और साल 2016 में अभिनेत्री ने बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी रचा ली थी। बता दें कि राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के को-ओनर हैं। शादी के एक साल बाद ही असिन ने साल 2017 में एक प्यारी सी बेटी अरीन को जन्म दिया था। शादी और बेटी होने के बाद ही असिन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी और आज वह एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।
Thank God Box Office Collection Day 1: थैंक गॉड ने किया औसत प्रदर्शन, पहले दिन उम्मीद से भी कम रहा कारोबार