पिछले दिनों चर्चा थी कि अर्जुन कपूर को एक रात सैफ अली खान ने इसलिए खरीखोटी सुनाई क्योंकि इस हीरो ने आधी रात को उनकी बेगम करीना कपूर खान को फोन कर दिया।
करीना को आधी रात फोन करने पर अर्जुन की सफाई
अब अर्जुन इस मुद्दे पर सफाई दे रहे हैं कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। अर्जुन का कहना है कि वह खुद हैरान की है कि मीडिया में यह बात आई कैसे। हालांकि वह इस खबर के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मीडिया को ही जिम्मेदार बताते हैं, जिसने यह बात फैलाई।
करीना को आधी रात फोन करने पर अर्जुन की सफाई
अर्जुन ने मीडिया में कहा है कि जिस फिल्म की शूटिंग को लेकर यह बात आ रही है उसे हमने पिछले साल अक्तूबर में शूट किया था। चार-पांच महीने के बाद इस बात का आना न केवल चकित करने वाला है बल्कि बेहूदा है। वह कहते हैं कि सैफ ने तो इस फिल्म का ट्रेलर देख कर खुद मुझे एसएमएस करके तारीफ की।
करीना को आधी रात फोन करने पर अर्जुन की सफाई
अर्जुन का कहना है कि मीडिया के पास जब कुछ लिखने-कहने को नहीं होता तब वह ऐसी खबरें मन से गढ़ लेता है। उन्होंने कहा कि मैं इस खबर को हंस कर टाल गया था। आखिर क्या कर सकता हूं?
करीना को आधी रात फोन करने पर अर्जुन की सफाई
अर्जुन ने इस खबर को सच मानने वालों से कहा है कि मैंने आज तक करीना कपूर को कभी फोन नहीं किया। मैं हमेशा उन्हें मैसेज भेजता हूं। उन्होंने यह भी कहा है कि मैं सैफ अली खान की बहुत इज्जत करता हूं।