न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम का सफर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में समाप्त हो गया। इस हार से फैन्स और टीम इंडिया के खिलाड़ी गम में डूबे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मीम्स की बाढ़ भी आ गई है। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा को लेकर एक बार फिर से मीम्स वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस लपेटे में विराट कोहली भी आ गए हैं।
वायरल हो रहे ये मीम्स अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा के हैं।
फिल्म 'सुई धागा' में अनुष्का शर्मा अपने ग्लैमरस अवतार से बिलकुल अलग अलग लुक में नजर आई हैं। उनकी रोती हुई शक्ल की तस्वीर लेकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं...
अनुष्का शर्मा पर मीम्स की बरसात होने लगी है। लोगों ने इसी बहाने उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी लपटे में ले लिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स अनुष्का शर्मा को लेकर जमकर मीम्स बना रहे हैं।