कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए पूरा देश एक हो गया है। सरकार के साथ ही फिल्मी सितारे भी लोगों से घर में रहने और सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी ऐसी ही जोड़ी है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घर से बाहर ना निकलने और लोगों से संपर्क से बचने की अपील कर रही है जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अपने फैंस के लिए एक संदेश जारी किया है। इस वीडियो में दोनों कहते हैं, 'हम जानते हैं कि हम बहुत ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। इस कोरोना वायरस से बचने का एक ही तरीका है और वह है साथ मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाएं। हम अपने और दूसरों की सुरक्षा के लिए घर में ही रहें। आपको भी यह करना चाहिए जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। चलिए हम अकेले रहकर और लोगों से ना मिलकर इसे अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित बनाते हैं। घर में रहें, स्वस्थ रहें।'
गौरतलब है कि तमाम क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां लगातार लोगों को जागरुक कर रही हैं। वह अपने वीडियो के जरिए उनसे लगातार संपर्क में हैं। वह किस तरह घर में रहकर खुद को और दूसरों को सुरक्षित कर रहे हैं इसके तमाम उदाहरण पेश कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील किए जाने का मायानगरी में पुरजोर तरीके से समर्थन किया जा रहा है।
अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, शबाना आजमी, कपिल शर्मा, करण जौहर, परिणीति चोपड़ा समेत सभी कलाकार इस पहल के सपोर्ट में हैं। वे लोगों से भी इसका पालन करने की गुजारिश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते फिल्मों से लेकर टीवी शोज और वेब सीरीज की शूटिंग पहले ही रोक दी गई है। पूरे फिल्म जगत में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है।
Coronavirus: कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड सिंगर, लंदन से वापस आकर लखनऊ में की थी पार्टी