देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ गए हैं। हाल ही में टीवी सीरियल अनुपमा की लीड अभिनेत्री रूपाली गांगुली भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल रूपाली ने खुद को होम क्वारंटीन किया हुआ है। इस बीच पांच अप्रैल को उनका 44वां जन्मदिन था। लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से वे अपनी फैमिली से दूर हैं।
ऐसे में उन्होंने पार्टी तो नहीं की लेकिन उनके परिवार वालों ने तमाम मुश्किलों के बाद भी रुपाली के जन्मदिन खास बना दिया। दरअसल, कोरोना संक्रमित होने की वजह से रुपाली अपने घर में नहीं बल्कि एक दूसरे अपार्टमेंट में अकेले रह रही हैं। घर पर उनका एक बेटा रूद्रांश और पति हैं। ऐसे में परिवार वालों ने रुपाली के घर के बाहर ही केक कट किया। इस दौरान परिवार के कई सदस्य वहां मौजूद थे। रुपाली के बेटे ने अपनी मां को हैप्पी बर्थ डे विश करते हुए केट कट किया।
इस दौरान रुपाली बालकनी में मौजूद थीं। साथ ही इस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है, क्वारंटीन के बाद भी जब आपकी फैमिली कुछ खास करने की सोच ले तो...हम जल्द ही मिलकर सेलिब्रेट करेंगे।
मालूम हो कि रुपाली ने अपने ताजा हालात के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन को चार दिन हो गए हैं। अब कुछ भी स्मेल नहीं कर पा रही हूं। अनुपमा के शो मेकर राजन शाही ने भी एक इमोशनल पोस्ट के जरिए रुपाली गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी। राजन शाही ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट कर रुपाली को विश करते हुए कामना की है कि वे जल्द ही हेल्दी होकर शो में रिटर्न करें।
बता दें कि रुपाली गांगुली इन दिनों स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रही हैं। इस सीरियल में रुपाली ने एक आम भारतीय महिला की किरदार निभाया है जिसके लिए परिवार से बढ़कर कुछ नहीं हैं। इसके साथ ही वह सीरियल में अपनी पहचान तलाशती भी नजर आती हैं। इस टीवी सीरियल में रुपाली गांगुली के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।