बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें, वीडियोज और विचार फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेता आर माधवन और उनकी फिल्म की जमकर तारीफ की। अनुपम खेर ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ी कुछ बातें भी साझा की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, प्यारे अभिनेता माधवन रॉकेट्री फिल्म के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें सुनी। मुझे याद है कि आपने कुछ समय पहले मुझे इसके कुछ हिस्से दिखाए थे और मुझे यह भी पसंद आया था। इसे जल्द ही एक थिएटर में देखने की उम्मीद है। तुम पर गर्व है मेरे दोस्त! सत्य की अंततः जीत होती है! जय हो।
अभिनेता सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी कई लेटेस्ट अपडेट्स भी शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अपने साथ नजर आए अभिनेता दर्शन कुमार के साथ एक तस्वीर साझा की है। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म कागज- 2 के को-स्टार के साथ वर्कआउट सेशन की मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में दोनों एक्टर रौड़ पर अपनी फॉरआर्म्स रखकर पोज देते हुए फिटनेस गोल देते हुए नजर आ रहे हैं।
बात करें फिल्म की तो 'रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान यानी इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है। फिल्म में माधवन नांबी नारायण के किरदार में हैं, वहीं एक्ट्रेस सिमरन उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में हैं।