मीटू के तहत कई सितारों पर आरोप लगाए गए थे। इस लिस्ट में अनु मलिक का भी नाम शामिल है। बीते साल गायक-संगीतकार अनु मलिक पर मीटू के आरोप लगे थे। इसके बाद उन्हें 'इंडियन आइडल' सीजन 10 बीच में ही छोड़ना पडा़ था। वहीं अब अनु मलिक फिर से बतौर जज 'इंडियन आइडल' सीजन 11 में नजर आ रहे हैं। अनु के बतौर जज की कुर्सी संभालने को लेकर फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं। मशहूर गायिका सोना मोहपात्रा ने एक बार फिर से अनु मलिक की बतौर जज वापसी पर सवाल उठाए हैं। अनु मलिक के अलावा और भी बड़े गायकों के नाम थे जिन पर ऐसे आरोप लग चुके हैं। इस पैकेज में आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ गायकों के बारे में....