हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट और एक्ट्रेस एंजेलिना जोली इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने पूर्व पति पर लगभग 250 मिलियन डॉलर का मुकदमा दर्ज किया है। इस बीच उन्होंने अपने पति पर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि पूर्व पति ने उनके साथ घरेलू हिंसा की है।
Gul Panag Interview: वकील का किरदार करने से पहले कर डाली एलएलबी, पनाग ने ओटीटी पर खिलाया अदाकारा का अलग ही गुल
Gul Panag Interview: वकील का किरदार करने से पहले कर डाली एलएलबी, पनाग ने ओटीटी पर खिलाया अदाकारा का अलग ही गुल