आयुष्मान खुराना ज्यादातर ऐसी फिल्में करते हैं जो किसी सामाजिक मुद्दे से जुड़ी होती हैं। उनकी फिल्में दर्शक खूब पसंद भी करते हैं। लेकिन इस बार आयुष्मान एन एक्शन हीरो के जरिए कुछ अलग कहानी लेकर आए हैं। कॉमेडी, थ्रिलर और पारिवारिक ड्रामा के बाद अभिनेता एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। अभिनेता की फिल्म एन एक्शन हीरो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आयुष्मान भी इस फिल्म के सिलसिले में प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। तो चलिए आपको बतातें हैं कि दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी है।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक एक्शन हीरो का किरदार निभा रहे हैं। जिसके पीछे जयदीप अहलावत लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अलग-अलग रेस्पॉन्स मिल रहा है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, अभी-अभी एन एक्शन हीरो देखी क्या शानदार फिल्म है। सीट थ्रिलर पर शानदार बढ़त, कमाल की पटकथा और क्या एक्टिंग है आयुष्मान शानदार। मूवी आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते।
वहीं अन्य यूजर्स का कहना है कि रील और रियल लाइफ को बैलेंस करते हुए ये एक बेहतरीन फिल्म है। इसके अलावा दर्शकों को आयुष्मान खुराना की एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है। लोगों का कहना है कि स्क्रिप्ट और एक्टिंग दोनों ही अच्छी हैं। कुल मिलाकर फिल्म को लेकर फैंस का रिव्यू मिला-जुला है।