बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अमिताभ ने सिर्फ अपने से जुड़ी बातों का सोशल मीडिया पर जिक्र करते हैं बल्कि अगर उन्हें कोई वीडियो-फोटो पसंद आता है तो उसे भी अपने फैंस के साथ साझा करने में देर नहीं लगाते हैं। ऐसे में अब अमिताभ ने एक वीडियो की तारीफ की है।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की तारीफ की है। जैसमिन जानी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि नौ लड़कियां एक धुन पर डांस कर रही हैं। वहीं वीडियो के कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि, 'चीन की नौ लड़कियों ने इस नृत्य को सामूहिक रूप से कोआर्डिनेट किया। इनका आपस मे तालमेल इतना कमाल का था कि इन्हे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे स्थान दिया गया यहां तक कि बालों की हरकत भी एक समान है कृपया गौर से देखें।'
बता दें कि अमिताभ ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह.. यहां तक कि इनके बालों का जूड़ा भी एक तरह से ही हिल रहे हैं।' हालांकि इस वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो ऐसा लग नहीं रहा है कि ये वीडियो रियल है। वीडियो में कई ऐसी बाते हैं जिनको देखकर लग रहा है कि वीडियो एडिटिड है। पहली बात तो वीडियो क्रोमा पर शूट है। दूसरी बात जिस हिसाब से वीडियो में लड़कियां खड़ी डांस करते दिख रही हैं उस हिसाब से पंक्तिबध ऊचाईं पर कोई खड़ा होकर डांस नहीं कर सकता है। इसके साथ ही इन लड़कियों के बारे में भी कोई पुख्ता जानकारी इंटरनेट पर नहीं मिल रही है।
वैसे बात इस वीडियो के अलावा करें तो बड़े पर्दे के साथ ही साथ छोटे पर्दे पर भी अमिताभ का जलवा दिख रहा है। छोटे पर्दे पर अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति के साथ दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। शो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है।