भारतीय सिनेमा की जानी- मानी अभिनेत्री दिव्या दत्ता का लॉकडाउन के इस दौर में मौजूदा स्थिति पर एक कविता लिखना तब सफल हो गया जब उन्हें अपनी इस कविता के लिए पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से सराहना मिल गई। दिव्या ने यह कविता वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 28 अप्रैल को अपलोड की थी।
अमिताभ बच्चन इंटरनेट पर हमेशा कुछ न कुछ काम की चीजें खोजने में लगे रहते हैं। इसी दौरान उन्हें दिव्या दत्ता की यह कविता मिली और उन्होंने इस कविता की तारीफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। दिव्या दत्ता की यह कविता हमारे जीवन की उन छोटी-छोटी बातों पर प्रकाश डालती है जो लॉकडाउन के बाद हमारी दिनचर्या में बदल गई हैं।
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद दुनिया में लगभग हर एक इंसान की जिंदगी पहले की अपेक्षा काफी बदल चुकी है। वह अपनी दिनचर्या में कुछ ऐसी चीजें करने लगा है जो शायद पहले नहीं करता होगा। दिव्या अपनी इस कविता के जरिए लोगों को संदेश देना चाहती हैं कि संकट की इस घड़ी ने लोगों को जो शिक्षा दी है उसे लोग हमेशा याद रखें। उन्होंने अपनी कविता का शीर्षक भी रखा है, 'जब सब ठीक होगा ना'।
दिव्या की इस खूबसूरत कविता की सराहना करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिव्या ने इस कविता के साथ एक बहुत बड़ी प्रेरणा दी है। एक कलाकार के रूप में उनकी प्रतिभा तो हमेशा ही अतुलनीय रही है। अब उनकी लेखन क्षमता भी किसी से कम नहीं है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'
दिव्या ने भी अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'यह सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं'। ज्ञात है कि दिव्या दत्ता और अमिताभ बच्चन वीर जारा, बड़े मियां छोटे मियां, बागबान जैसी शानदार हिंदी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।