लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

अमिताभ बच्चन ने की लॉकडाउन कविता की सोशल मीडिया पर तारीफ, दमक उठीं दिव्या दत्ता

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: anand anand Updated Wed, 10 Jun 2020 03:34 PM IST
अमिताभ बच्चन , दिव्या दत्ता
1 of 5
भारतीय सिनेमा की जानी- मानी अभिनेत्री दिव्या दत्ता का लॉकडाउन के इस दौर में मौजूदा स्थिति पर एक कविता लिखना तब सफल हो गया जब उन्हें अपनी इस कविता के लिए पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से सराहना मिल गई। दिव्या ने यह कविता वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 28 अप्रैल को अपलोड की थी। 
अमिताभ बच्चन
2 of 5
विज्ञापन
अमिताभ बच्चन इंटरनेट पर हमेशा कुछ न कुछ काम की चीजें खोजने में लगे रहते हैं। इसी दौरान उन्हें दिव्या दत्ता की यह कविता मिली और उन्होंने इस कविता की तारीफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। दिव्या दत्ता की यह कविता हमारे जीवन की उन छोटी-छोटी बातों पर प्रकाश डालती है जो लॉकडाउन के बाद हमारी दिनचर्या में बदल गई हैं।
विज्ञापन
अभिनेत्री दिव्या दत्ता
3 of 5
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद दुनिया में लगभग हर एक इंसान की जिंदगी पहले की अपेक्षा काफी बदल चुकी है। वह अपनी दिनचर्या में कुछ ऐसी चीजें करने लगा है जो शायद पहले नहीं करता होगा। दिव्या अपनी इस कविता के जरिए लोगों को संदेश देना चाहती हैं कि संकट की इस घड़ी ने लोगों को जो शिक्षा दी है उसे लोग हमेशा याद रखें। उन्होंने अपनी कविता का शीर्षक भी रखा है, 'जब सब ठीक होगा ना'।
अमिताभ बच्चन
4 of 5
विज्ञापन
दिव्या की इस खूबसूरत कविता की सराहना करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिव्या ने इस कविता के साथ एक बहुत बड़ी प्रेरणा दी है। एक कलाकार के रूप में उनकी प्रतिभा तो हमेशा ही अतुलनीय रही है। अब उनकी लेखन क्षमता भी किसी से कम नहीं है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।' 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
दिव्या दत्ता
5 of 5
विज्ञापन
दिव्या ने भी अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'यह सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं'। ज्ञात है कि दिव्या दत्ता और अमिताभ बच्चन वीर जारा, बड़े मियां छोटे मियां, बागबान जैसी शानदार हिंदी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;