बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '102 नॉट आउट' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म '102 नॉट आउट' में अमिताभ एकदम अलग अंदाज और किरदार में नजर आ रहे हैं। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने का बेहद खास तरीका अपनाया है।
दरअसल सोशल मीडिया में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन का एक सेल्फी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। अपनी इस सेल्फी में यह दोनों स्टार फिल्म '102 नॉट आउट' का प्रमोशन कर रहे हैं। खास बात यह है कि इन दोनों ने अपने इस सेल्फी वाले वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए करण जौहर को टैग किया है।
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता करण जौहर और करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर सेल्फी में बेहतरीन पाउट करने के लिए फैमस हैं। इतना ही नहीं करण और करीना का सोशल मीडिया पर पाउटिंग क्लब भी है। यह बात अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के इस सेल्फी वाले वीडियो से पता चलती है।
पाउट के साथ अपनी और ऋषि कपूर की सेल्फी को ट्विटर पर शेयर करते हुए अमिताभ ने करण से यह सवाल भी पूछ लिया कि हम दोनों ( अमिताभ और ऋषि कपूर ) सही प्वाइंट पर पाउट बना भी पा रहे हैं या नहीं..?? वहीं करण जौहर भी उनके इस मजाकिया सेल्फी पर हंसते हुए जवाब देते हुए कहते हैं कि अमित अंकल और चिंटू जी आप सही प्वाइंट पर पाउट कर रहे हैं।
आपको बात करें फिल्म फिल्म '102 नॉट आउट' की तो इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। फिल्म में अमिताभ ने 102 साल के पिता और वहीं ऋषि कपूर ने 75 साल के बेटे के भूमिका निभाई है। यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर फिल्म है। यह फिल्म 4 मई को रिलीज होगी।