पंजाब के मशहूर गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक की शूटिंग की तैयारियां निर्माता, निर्देशक इम्तियाज अली के दफ्तर में शुरू हो चुकी है। फिल्म के मुहूर्त शॉट का दिन करीब करीब तय हो चुका है और इस फिल्म की शूटिंग इन्हीं सर्दियों में पूरी कर ली जाएगी। फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के आने की खबर हम आपको पहले ही दे चुके हैं, ताजा घटनाक्रम के अनुसार इस फिल्म में लीड किरदार दिलजीत दोसांझ को मिल चुका है।
पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की मौत एक रहस्य रही है। 8 मार्च 1988 को एक मोटरसाइकिल गिरोह ने उन्हें दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था। गायक की हत्या का दोषी आतंकवादियों को माना गया। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना था कि अमर पंजाब के बेहतरीन गायक थे, इस वजह से दूसरे गायकों ने साजिश करके उन्हें मार डाला। यही कारण है कि इस गायक की मौत अब तक राज बनी हुई है। इम्तियाज अली की प्रोडक्शन कंपनी में अमर सिंह चमकीला की बायोपिक की सरगर्मियां कोई दो साल पहले शुरू हुई थीं।
Bholaa: काशी पहुंची अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की टीम, कमिश्नरेट के सामने स्कूटी पर दिखी यह हीरोइन
अमर सिंह चमकीला मशहूर पंजाबी सिंगर थे और साथ ही वह खुद ही अपने गाने लिखते थे। उनका अपना एक बैंड भी था जिसमें दो लोग और उनकी पत्नी अमरजोत सिंह चमकीला शामिल थीं। अमरजोत के अलावा अमरजीत की जोड़ी मिस उषा और सोनिया शिंदा के साथ भी खूब मशहूर हुई। उनके सुपरहिट गानों में ‘ललकारे नाल’ और कुछ धार्मिक गीत ‘बाबा तेरा ननकाना’, ‘तलवार मैं कलगीधार दी’ काफी लोकप्रिय रहे। 21 जुलाई 1960 को डुग्री गांव लुधियाना में जन्मे अमर सिंह चमकीला पढाई पूरी करने के बाद इलेक्ट्रीशियन बनना चाहते थे। एक कपड़े की मिल में उन्होंने पहली नौकरी की।
Box Office Report: अजय की ‘दृश्यम 2’ के सामने पहले ही दिन निकला ‘सलाम वेंकी’ का दम, ‘भेड़िया’ का भी बिगड़ा खेल