अली अब्बास जफर द्वारा 'मिस्टर इंडिया 2' की घोषणा के बाद से ही विवाद लगातार गहराता जा रहा है। फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर और फिल्म में मुख्य अभिनेता रहे अनिल कपूर की बेटी सोनम ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि फिल्म में अपना जी-जान लगा देने वाले कलाकारों से ही इस बारे में नहीं पूछा गया। अब फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुके अहमद खान ने इस विवाद पर अमर उजाला के साथ बातचीत की है। उनके अनुसार अगर पिछले 30 सालों तक किसी ने इसे लेकर फिल्म नहीं बनाई और अब अगर इसे लेकर पहल की जा रही है तो उससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बिना सहमति या बातचीत के 'मिस्टर इंडिया 2' की घोषणा करना मुमकिन ही नहीं है।
फिल्म के विवाद पर उनके पक्ष के बारे में पूछे जाने पर अहमद खान ने बताया, 'कल को 30 साल बाद कोई 'बागी' बनाएगा तो उस वक्त मेरा बेटा क्या कहेगा यह मुझे नहीं मालूम लेकिन इस वक्त मैं यही कहूंगा कि यह बहुत ही अच्छा है और मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। मेरा स्वाभाव ऐसा ही है कि ठीक है करते रहो कोई दिक्कत नहीं है। इसलिए मुझे 'मिस्टर इंडिया 2' को बनाए जाने को लेकर कोई दिक्कत नहीं लगती है। जिन्हें दिक्कत लगती है उन्हें यह पहले ही बना लेनी चाहिए थी। वे 30 साल तक किसका इंतजार कर रहे थे। रही फिल्म को बनाने को लेकर पूछे जाने की बात तो किसी ना किसी से तो पूछा ही गया होगा, बोनी कपूर (फिल्म के निर्माता) या किसी और से।'
अपनी बात आगे रखते हुए अहमद ने कहा, 'आजकल ऐसे थोड़े ही कोई भी उठकर गैरकानूनी तरीके से फिल्म बना लेगा। यहां भी किसी ना किसी से तो बातचीत जरूर हुई होगी। शेखर कपूर के पास कोई राइट्स नहीं होगा तो शेखर कपूर से क्यों पूछा जाएगा। सोनम कपूर के पास भी कोई राइट्स नहीं है तो उनसे भी नहीं पूछा जाएगा। बोनी कपूर ने हां बोल दिया होगा या जिसके पास इसके राइट्स होंगे उन्होंने अपनी रजामंदी दे दी होगी। आज आप गलत तरीके से एक गाने के दो बोल नहीं ले सकते हैं तो पूरी की पूरी पिक्चर कैसे कोई ले सकता है।'
बता दें कि अहमद खान इन दिनों अपने फिल्म 'बागी 3' को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अहम किरदारों में हैं। यह एक्शन फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है। इससे पहले अहमद ने ही 'बागी 2' का भी निर्देशन किया था जो लोगों द्वारा पसंद की गई थी।