90 के दशक का गाना 'लाल दुपट्टे वाली' तो याद ही होगा । यह गाना चंकी पांडे और एक्ट्रेस रितु शिवपुरी पर फिल्माया गया था । फिल्म का नाम था 'आंखें' । इस फिल्म में गोविंदा लीड रोल में थे । रितु ने उस समय कई हिट फिल्मों में काम किया । लेकिन धीरे-धीरे उनका चार्म फीका पड़ गया और वो फिल्मों से दूर हो गईं । आज रितु अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं ।