70 का दशक...ये वो दौर था जब फिल्मी परदे पर एक-दो नहीं बल्कि
कई सितारों का जलवा कायम था, हालांकि कुछ ऐसे भी थे जो छोटे-मोटे रोल तक ही सिमट कर रह गए और कुछ खास कमाल नहीं कर पाए..पर उनकी निजी जिंदगी काफी सुर्खियों में रही।
उन्हीं सितारों में से एक हैं एक्ट्रेस हिना कौसर। हिना कौसर को ज्यादातर लोग फिल्म 'अदालत' के लिए जानते होंगे जिसमें वो अमिताभ बच्चन की बहन के रोल में नजर आईं। इस फिल्म का गाना 'बहना ओ बहना' बहुत हिट हुआ था। इसके बाद वो 'धर्मकांटा', 'नागिन', 'निकाह', 'कालिया' और 'जेल यात्रा' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।
दर्जनों फिल्मों में काम करने के बाद भी हिना कौसर खुद की खास पहचान नहीं बना पाईं थीं। निर्देशक पिता यानि 'मुगले-आजम' के निर्देशक के आसिफ की बेटी होने की वजह से उन्हें भले ही फिल्में मिल रहीं थीं लेकिन वो सफल एक्ट्रेस नहीं बन पाईं।
हिना कौसर की निजी जिंदगी उनकी फिल्मों से कहीं ज्यादा चर्चा में रही। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ माने जाने वाले डॉन मोहम्मद इकबाल मैमन यानि इकबाल मिर्ची से शादी की और फिल्मी दुनिया छोड़ दी। हिना कौसर इकबाल की दूसरी पत्नी थीं। शादी के बाद वो इकबाल मिर्ची के साथ लंदन में बस गईं, लेकिन कुछ सालों बाद ही इकबाल मिर्ची की लंदन में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
इसके बाद हिना कौसर अकेली रह गईं। इकबाल से शादी करने के बाद से हिना कौसर फिल्मों से दूर तो थी हीं, इकबाल की मौत के बाद उन्होंने सभी से कन्नी काट ली।
सूत्रों के मुताबिक, हिना कौसर अभी भी लंदन में ही रह रही हैं, लेकिन असल में वो कहां गुमनाम हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है।