अभिषेक बच्चन ने अपने अभिनय के दम पर फिल्म जगत में अपनी एक अलग जगह बनाई है। हाल ही में अभिषेक को फिल्म ‘बिग बुल’ में देखा गया था, ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई और दर्शकों ने अभिषेक बच्चन के अभिनय की जमकर तारीफ की। अभिषेक ने साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके अपोजीट करीना कपूर नजर आई थीं। अपने लंबे करियर में अभिषेक बच्चन ने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। कुछ दर्शकों को पसंद आए और कुछ नहीं।
रिफ्यूजी से डेब्यू करने का है अफसोस
अभिषेक बच्चन ने एक शो पर बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें इस फिल्म से अपने डेब्यू करने का अफसोस है। अभिषेक ने खुलासा करते हुए कहा कि, ‘आम तौर पर मुझे कोई अफसोस नहीं होता, लेकिन मुझे अफसोस है कि मैंने उन हालातों में डेब्यू किया जब मैं इसके लिए बिलकुल भी तैयार नहीं था। अभिषेक ने कहा कि मैं उस वक्त दिग्गज जेपी दत्ता के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था।
रिफ्यूजी से डेब्यू करने का है अफसोस
अभिषेक बच्चन ने एक शो पर बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें इस फिल्म से अपने डेब्यू करने का अफसोस है। अभिषेक ने खुलासा करते हुए कहा कि, ‘आम तौर पर मुझे कोई अफसोस नहीं होता, लेकिन मुझे अफसोस है कि मैंने उन हालातों में डेब्यू किया जब मैं इसके लिए बिलकुल भी तैयार नहीं था। अभिषेक ने कहा कि मैं उस वक्त दिग्गज जेपी दत्ता के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था।