बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'घूमर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है। इस फिल्म की एक्ट्रेस सैयामी खेर ने 'घूमर' का पहला लुक बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म के फर्स्ट लुक को एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ साझा किया है।
पोस्टर को साझा करते हुए सैयामी ने लिखा, 'मैं जिन लोगों से मिली हूं, उनमें से कुछ सबसे अच्छे लोगों के साथ यह मेरा प्रोजेक्ट है। इन लोगों ने मुझे वो करने दिया, जिससे मुझे प्यार है। इन्होंने मुझे अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक निभाने का मौका दिया, भावनात्मक और शारीरिक दोनों रूप से। सच होना बहुत अच्छा लगता है और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसे रोल करना जारी रखूंगी।' उनकी पोस्ट पर, एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, “मैं आपको अभिषेक बच्चन के साथ काम करते हुए देखकर बहुत खुश हूं। मैं इस फिल्म की सफलता की कामना करता हूं।' वहीं एक अन्य यूजर ने फिल्म के फर्स्ट लुक को इंटेंस बताया।
फिल्म में सैयामी एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन फिल्म में उनके कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'घूमर' का निर्देशन आर. बाल्की कर रहे हैं और इसमें शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं। दिलचस्प बात यह है कि सैयामी ने महाराष्ट्र के लिए स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेला है और उन्हें राष्ट्रीय टीम चयन के दौरान भी चुना गया था, लेकिन उन्होंने उस समय बैडमिंटन राज्य चैंपियनशिप में भाग लिया।
खास किरदार में दिखेंगे अमिताभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन भी इस आर बाल्की की इस फिल्म का हिस्सा होंगे। एक सूत्र ने बताया, 'अमित जी फिल्म के आखिरी शेड्यूल का हिस्सा होंगे, हालांकि वह डीवाई पाटिल स्टेडियम में शूटिंग नहीं करेंगे। उनके हिस्से की शूटिंग अलग से दूसरी लोकेशन पर होगी। फिल्म क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है, और वह घूमर में एक कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे। अमित जी ने सभी आर बाल्की फिल्मों में अभिनय किया है, और वह इसके लिए भी सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।' बता दें कि 'घूमर' के अलावा, सैयामी ताहिरा कश्यप की 'शर्माजी की बेटी' और अश्विनी अय्यर तिवारी की 'फाडू' में काम कर रही हैं। 'शर्माजी की बेटी' में साक्षी तंवर और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में होंगी।