अभिनेता आमिर खान को हिंदी सिनेमा में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। और, समय समय पर वह अपनी कर्तव्य निष्ठा और दृढ़ता से यह साबित भी करते रहते हैं। आमिर इस समय दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान आमिर की पसलियों में चोट लगी है। इससे वह काफी तकलीफ में हैं। फिर भी दर्द को भुलाकर वह दर्द निवारक गोलियां खाकर शूटिंग करने में लगे हुए हैं।