बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी हुई है। करण जौहर, एकता कपूर, सलमान खान सहित कई अन्य पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इन सितारों पर नेपोटिज्म और गुटबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा है। खासकर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो आउटसाइडर्स का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। हालांकि शो में ऐसे बेबाक कलाकार भी आ चुके हैं, जो करण जौहर को ही घेरते दिखे। आइए नजर डालते हैं उन सितारों पर जिन्होंने कॉफी विद करण में करण जौहर की बोलती बंद कर दी।