बेफिक्री के चंद बेहतरीन गानों में हिंदी सिनेमा की फिल्म ‘शान’ का गाना ‘आते जाते हुए मैं सबपे नजर रखता हूं, नाम अब्दुल है मेरा... क्या?’ भी शुमार होता है। ये गाना फिल्माया गया था अपने समय के बेहतरीन अभिनेता मजहर खान पर। कमाल अमरोही के बेटे ताजदार रिश्ते में उनके बहनोई और, जीनत अमान उनकी बेगम थीं। 1979 में आई फिल्म 'संपर्क' से करियर की शुरुआत करने वाले मजहर ने 10 साल में 50 से ज्यादा फिल्में कीं। उनकी याद में हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां बताने वाले हैं, लेकिन आगे बढ़ने से पहले देख लेते हैं फिल्म ‘शान’ का ये गाना..
अगली स्लाइड देखें