तस्वीरों में देखें, मसूरी-धनौल्टी में हुई बर्फबारी का लाइव नजारा
शनिवार को मसूरी्, धनौल्टी सहित चारधाम की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई। बर्फबारी की खबर सुनते ही लोगों ने मसूरी और धनौल्टी की ओर रुख किया। तस्वीरों में देखें...
तस्वीरों में देखें, मसूरी-धनौल्टी में हुई बर्फबारी का लाइव नजारा
लंबे इंतजार के बाद अखिरकार मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी हो गई। शनिवार को दोपहर बाद मसूरी के लाल टिब्बा और हाथी पांव में हिमपात हुआ।
तस्वीरों में देखें, मसूरी-धनौल्टी में हुई बर्फबारी का लाइव नजारा
बर्फबारी की सूचना मिलने पर देहरादून, टिहरी और आस-पास के सैलानियों से धनौल्टी और काणाताल क्षेत्र गुलजार हो गया। शनिवार दोपहर से शुरू हुई बर्फबारी शाम तक जारी रही।
तस्वीरों में देखें, मसूरी-धनौल्टी में हुई बर्फबारी का लाइव नजारा
स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बर्फ का खूब लुत्फ उठाया। ईको पार्क धनौल्टी में भी सैलानियों ने खूब चहलकदमी की। मसूरी मार्ग बंद होने से कई पर्यटकों को धनौल्टी में ही रुकना पड़ा।
तस्वीरों में देखें, मसूरी-धनौल्टी में हुई बर्फबारी का लाइव नजारा
जोशीमठ (चमोली) में मौसम ने शनिवार को फिर करवट बदली। जनपद के निचले क्षेत्रों में जहां दिनभर आसमान में बादल छाए रहे।