गुरमीत राम रहीम पर रेप मामले में फैसले के बाद पंचकुला में फैली हिंसा को शायद ही कोई भूल पाए। वहीं इस लड़ने ने इस पूरी कहानी को एक रैप में बना डाला। क्या आपने सुना है ये सांग, नहीं तो यू ट्यूब के इस चैनल पर सुने।
इस रैप सांग को अपलोड करने के बाद रुड़की का यह नौजवान हैश गुर्जर ने पूरे बवाल को गीत के रूप में पिरोया है। यू टयूब पर डाला गया यह वीडियो गीत सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। हैश ने यूट्यूब पर गोपी तोमर चैनल पर यह गाना अपलोड किया है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की के गणेशपुर निवासी हैश गुर्जर का वोकलसिटी स्टूडियो के नाम से एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो है। इसके चलते इस लड़ने ने हनी सिंह के अंदाज में यह रैप गया है। जिसमें उसने बाबा और नेताओं की गुलामी पर कटाक्ष किया है। वहीं गुरमीत राम रहीम के भक्तों की खिंचाई भी की गई है।
यूटयूब पर डाले गए इस वीडियो को लगातार लाइक और शेयर मिल रहे हैं। वोकलसिटी प्रोडक्शन के फेसबुक पेज के अलावा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर भी यह वीडियो तेजी से बढ़त बना रहा है।
हैश का कहना है कि उनके दिमाग में अचानक बवाल पर गीत बनाने का आइडिया आया और चंद घंटों में उन्होंने पूरा गीत तैयार कर दिया। बकौल हैश आजादी के 70 साल बाद भी हम लोग पूरी तरह आजाद नहीं हैं।