ऋषिकेश के वनंत्रा रिजार्ट के रुड़की निवासी पूर्व कर्मचारी ने अंकिता के साथ हुई अभद्रता की घटना बयां की। पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उसके सामने रिजॅार्ट में पार्टी कर रहे एक युवक ने किचन में अंकिता को गले लगाया। हालांकि अंकिता पहले कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन बाद में वह बाहर आकर रोने लगी। पुलकित आर्य और उसके पीए अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता ने उसे मनाया। पूर्व कर्मचारी ने बताया कि यह घटना 31 अगस्त की रात की है। रिजॉर्ट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे। अंकिता किचन में थी, इसी बीच एक युवक शेफ को शराब की बोतल देने आया। ऐसा लगा कि जैसे शेफ उसका परिचित है। युवक नशे में था और अंकिता की ओर देखेते हुए हंस रहा था। अंकिता मोबाइल चला रही थी, इसी बीच उसने युवक की तरफ देखा तो सामान्य रूप से मुस्कराई।