पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान तुलना में विश्वास नहीं रखते लेकिन उनका मानना है कि युवा बाबर आजम आने वाले पांच साल में विराट कोहली की तरह क्रिकेट का लीजेंड बनने का माद्दा रखता है।
हाल ही में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बने यूनिस ने कोहली को आधुनिक क्रिकेट का शीर्ष बल्लेबाज बताया लेकिन कहा कि आजम में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड तोड़ने की कूवत है।
उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से कहा, 'मुझे तुलना पसंद नहीं है। कोहली को देखो, वह इस समय शीर्ष फार्म में है और दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है। उसने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है। बाबर ने भी सभी प्रारूपों में अच्छा खेला है लेकिन कोहली इस समय जहां है, बाबर अगले पांच साल में वहां पहुंचेगा। उसके बाद ही तुलना करना लाजमी होगा।'
यूनिस ने कहा, 'हमें उस पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं डालना चाहिए। उसे समय देना होगा ताकि वह आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर या जावेद मियांदाद जैसा महान खिलाड़ी बन सके।'