एशेज के तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद चौथे टेस्ट में वापसी करते हुए स्टीव स्मिथ ने एक और शतक जड़ दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर से स्टीव स्मिथ ने टीम को संभाला। 28 रन पर दो विकेट गिरने के बाद पूर्व कप्तान स्मिथ ने लाबुशाने के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली।
स्मिथ ने सीरीज का अपना तीसरा और करियर का 26वां शतक भी पूरा किया। स्मिथ ने अपने शतक के साथ ही कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
स्मिथ ने सीरीज का अपना तीसरा और करियर का 26वां शतक भी पूरा किया। स्मिथ ने अपने शतक के साथ ही कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।