{"_id":"5e0dd4e18ebc3e87d97f4bc2","slug":"sachin-tendulkar-tweets-emotional-tribute-for-ramakant-achrekar-on-death-anniversary","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गुरु आचरेकर की पहली पुण्यतिथि पर सचिन हुए भावुक, बोले- आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
गुरु आचरेकर की पहली पुण्यतिथि पर सचिन हुए भावुक, बोले- आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: मुकेश कुमार झा Updated Thu, 02 Jan 2020 05:03 PM IST
1 of 4
रमाकांत आचरेकर
Link Copied
टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के गुरु रमाकांत आचरेकर की पहली पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। एक साल पहले (2 जनवरी 2019) आज ही के दिन सचिन के बचपन के गुरु का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
2 of 4
Sachin Tendulkar-Ramakant Achrekar
विज्ञापन
मास्टर ब्लास्टर सचिन ने आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर अपने गुरु के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। तेंदुलकर ने इस तस्वीर के कैप्शन में मारठी भाषा में एक संदेश लिखा है, 'आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, आचरेकर सर!'
बता दें कि रमाकांत आचरेकर का 2 जनवरी 2019 को मुंबई में निधन हो गया था। उस समय भी सचिन ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा था। सचिन ने लिखा था, 'स्वर्ग में भी अगर क्रिकेट होगा तो आचरेकर सर उसे समृद्ध कर देंगे। उनके दूसरे शिष्यों की तरह मैंने भी क्रिकेट की एबीसीडी उन्हीं से सीखी। मेरे जीवन में उनके योगदान को शब्दों में नहीं गढ़ा जा सकता। आज मैं जहां खड़ा हूं, उसका आधार उन्हीं ने बनाया था।'
बता दें कि रमाकांत आचरेकर ने 'क्रिकेट के भगवान' सचिन को ही नहीं बल्कि विनोद कांबली, अजित अगरकर, चंद्रकांत पंडित और प्रवीण आमरे जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों को निखारा है। आचरेकर ने खुद एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेले, लेकिन तेंदुलकर के कैरियर को संवारने में उनका बड़ा योगदान रहा। वह अपने स्कूटर से उसे स्टेडियम लेकर जाते थे।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।