आईपीएल 2022 में शनिवार का दिन लीग की दो सबसे सफल टीमों के लिए निराशाजनक रहा। पहले चेन्नई को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिन के दूसरे मैच में मुंबई की टीम बैंगलोर से हार गई। ये दोनों टीमें लगातार चार मैच हार चुकी हैं और अंक तालिका में आखिरी दो पायदान पर हैं। वहीं हैदराबाद ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। अपनी टीम की जीत से हैदराबाद के फैंस काफी खुश नजर आए। मुंबई और बैंगलोर के मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार तरीके से तिलक वर्मा को रन आउट किया। उनके इस रन आउट ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स की याद दिला दी। यहां हम इस मैच के रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
आईपीएल 2022 में सनराइर्ज हैदराबाद ने चेन्नई को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। इससे पहले दो मैच में इस टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम की पहली जीत से हैदराबाद के प्रशंसक बेहद खुश नजर आए। इस टीम के लिए पिछला सीजन भी कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में जीत मिलने के बाद खिलाड़ियों और फैंस ने राहत की सांस ली।
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस इस मैच में भी अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस मैज में जडेजा की कप्तानी में टीम को पहली जीत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने निराश किया और हैदराबाद के सामने छोटा लक्ष्य रखा, जिसे सनराइजर्स की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
चेन्नई के फैंस इस मैच के दौरान अपने नए कप्तान जडेजा का सपोर्ट करने पहुंचे थे, लेकिन जडेजा ने भी अपने खेल से सभी को निराश किया। उन्होंने इस मैच में 15 गेंद में 23 रन बनाए और गेंद के साथ कोई कमाल नहीं कर पाए। कप्तान बनने का दबाव उनके प्रदर्शन पर साफ दिख रहा है। इस सीजन चार मैचों में जडेजा अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं।
दिन का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच था। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार रन आउट करके जोंटी रोड्स की याद दिला दी। मैक्सवेल ने मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रन आउट किया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नहीं दे सका। हालांकि, सूर्यकुमार ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।