भारत-बांग्लादेश के बीच अगले महीने होने वाल सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। खिलाड़ियों ने कहा है कि जब तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की मांगों को नहीं मानता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इससे बांग्लादेश के भारत दौरे पर सवाल खड़ा हो गया है, हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि टीम का भारत दौरा खतरे में है। 'द डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और मुश्फीकुर रहीम सोमवार सुबह 11 बजे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) मुख्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने 11 सूत्री अपनी मांगें बोर्ड के सामने रखीं और हड़ताल का ऐलान किया।