ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने विराट की अगुवाई वाली टीम इंडिया को शुरुआत के दोनों मुकाबलों में करारी शिकस्त दी और सीरीज को अपने नाम कर लिया। अब आज जारी दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबले में भारी बदलाव हुए हैं। कैनबरा में टीम इंडिया ने चार बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में भी तीन खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है। जानते हैं दोनों टीमों की अंतिम एकादश।