लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Asia Cup Teams 2022: एशिया कप में शामिल सभी छह टीमों की पूरी जानकारी, क्या है टीम और शेड्यूल, कहां देखें मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 27 Aug 2022 03:21 PM IST
बाबर आजम, रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी
1 of 7
एशिया कप 2022 की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप भी में श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा बांग्लादेश की टीम है। इस टूर्नामेंट में 16 दिन के अंदर 13 मुकाबले खेले जाएगें और विजेता का फैसला होगा। एशिया कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों में अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं। यहां हम टूर्नामेंट में शामिल सभी छह टीमों के बारे में बता रहे हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि किस टीम में कितने स्टार खिलाड़ी हैं।  

एशिया कप 2022 का शेड्यूल


ग्रुप ए

भारत

भारत
2 of 7
विज्ञापन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। 

रिजर्व खिलाड़ीः श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

स्टार खिलाड़ी
भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं। इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी। इसके अलावा युजवेन्द्र चहल और अर्शदीप सिंह भी कमाल कर सकते हैं। 
विज्ञापन

पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम
3 of 7
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हुसनैन।

स्टार खिलाड़ी
पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ बाबर आजम ही हैं। उनके अलावा आसिफ अली और मोहम्मद रिजवान भी कमाल कर सकते हैं। गेंदबाजी में शादाब खान और नसीम शाह पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

हॉन्ग कॉन्ग

हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम
4 of 7
विज्ञापन
निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।

स्टार खिलाड़ी
यासिम मुर्तजा ने क्वलीफायर राउंड में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनसे बड़ी टीमों के खिलाफ भी बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। उनके अलावा बाबर हयात भी कमाल कर सकते हैं। गेंदबाजी में एहसान खान और आयुष शुक्ला टीम के अहम खिलाड़ी हैं। कप्तान निजाकत खान भी लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं। 

ग्रुप बी
विज्ञापन
विज्ञापन

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
5 of 7
विज्ञापन
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी। 

रिजर्व खिलाड़ीः निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।

स्टार खिलाड़ी
राशिद खान और मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं। ये दोनों गेंद और बल्ले से कमाल कर सकते हैं। स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान भी गेंद के साथ मैच जिता सकते हैं। तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी और अंतिम ओवरों में नजीबुल्लाह जादरान भी मैच पलटने में माहिर हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;