सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के क्यूट वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद हंसी नहीं रुकती। इसी कड़ी मेंं इन दिनों एक बच्चे का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वाइन की ग्लास को देखकर बच्चा काफी खुश हो जाता है और जोर-जोर से हंसने लगता है। इस वीडियो को बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। वीडियो इतना मजेदार है, जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा कुर्सी पर बैठ कर रो रहा है। उसे चुप कराने के लिए पहले खाना दिया जाता है, पर बच्चा चुप नहीं होता। इसके बाद बच्चे को दूध पीने के लिए दिया जाता है, पर वह दूध लेने से मना कर देता है और रोने लगता है। बच्चे को चुप कराने की जुगत में उसे प्याज जैसा कुछ खाने के लिए दिया जाता है, लेकिन वह कहां चुप होने वाला है। बच्चा उसे भी खाने से मना कर देता है।
इसके कुछ देर बाद जैसे ही वाइन की ग्लास उस छोटे बच्चे के सामने रखी जाती है। उसे देख बच्चे के हाव-भाव ही बदल जाते हैं। उसका रिएक्शन देखने लायक होता है। बच्चा वाइन की ग्लास को देख इतनी जोर से खिलखिला कर हंसता है कि उसके साथ-साथ आप भी हंसने लगेंगे। वाइन की ग्लास को देखने के बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता।
सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो का खूब लुत्फ उठा रहें हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को भारत के बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा - "कई मर्तबा एक वीडियो आपका मूड बदल देता है।"
देखें वीडियो
ट्विटर पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 1 लाख 97 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - "21st generation kid" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - "ये कितना अच्छा था। वीडियो ने मेरा पूरा दिन बना दिया।"