प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण लोगों के आंसू निकलने लगे हैं। वैसे नवरात्रि में प्याज की कीमतें कम हो जाती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हैं। कीमतों में बढ़ोतरी को देखकर लोग सरकार से इस पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। हालांकि, प्याज की कीमतों में इजाफे को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी।