शादी के बाद दुल्हन की विदाई के वक्त ऐसा माहौल बन जाता है कि किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं। आपने भी ऐसे माहौल देखे होंगे और शायद आप रोए भी होंगे, लेकिन रूसी गणराज्य चेचन्या में दुल्हन की विदाई से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक भाई को अपनी बहन की विदाई के वक्त रोना महंगा पड़ गया। इसके लिए उससे सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाई गई।