Death Railway: दुनिया के इतिहास में कई ऐसी दर्दनाक घटनाएं घटी हैं जिनके बारे में जानकर रूह कांप जाती है। द्वितीय विश्व युद्ध ( World War II) के दौरान लोगों को इस तरह मारा गया जिसे कभी भुलाया नहीं जाता सकता है। ऐसी ही दर्दनाक घटना एक रेलवे लाइन बनाने के दौरान हुई थी। इस रेलवे लाइन को बानने की वजह से एक लाख 20 हजार लोगों की मौत हो गई थी। इस रेलवे रूट को डेथ रेलवे (Death Railway) के नाम से भी जाना जाता है। इस रेलवे लाइन की लंबाई 415 किमी है जो थाईलैंड और बर्मा के रंगून को जोड़ती है।
इस रूट पर पड़ने वाली क्वाई नदी पर बनाए गए डेविड लियान के ब्रिज की कहानी भी बेहद भयानक है। जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान साल 1942 में थाईलैंड और बर्मा को जोड़ने के लिए इस रेलवे लाइन को बनाने का फैसला किया था। आज हम आपको डेथ रेलवे की खूनी कहानी के बारे में बताएंगे।
इस रूट पर पड़ने वाली क्वाई नदी पर बनाए गए डेविड लियान के ब्रिज की कहानी भी बेहद भयानक है। जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान साल 1942 में थाईलैंड और बर्मा को जोड़ने के लिए इस रेलवे लाइन को बनाने का फैसला किया था। आज हम आपको डेथ रेलवे की खूनी कहानी के बारे में बताएंगे।