कोरोना वायरस का आतंक इस समय पूरी दुनिया पर सर चढ़ कर बोल रहा है। दुनियाभर के 44 से अधिक देशों मे इस बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया है। इसके चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ रहा है। इस वायरस का ड़र अब इतना हो गया है कि लोग एक-दूसरे के संपर्क में भी नहीं आना चाहते हैं। आम आदमी हो या फिर कोइ बड़ा नेता सभी लोग इसके प्रभाव के शिकार हो रहे हैं। हाल ही में जर्मनी की चांसलर एंजेल मर्केल ने भी कोरोना के डर से कुछ ऐसा कर दिया कि वो चर्चा में आ गईं। इस घटना की वीडियो भी लगातार वायरल हो रही है।
दरअसल एक मीटिंग के दौरान गृहमंत्री दूसरे अधिकारियों के साथ बैठे थे। इसी दौरान मीटिंग में चांसलर एंजेला मर्केल पहुंचीं। उन्होंने गृहमंत्री से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन फौरन ही गृहमंत्री ने हाथ मिलाने से खुद को रोका और हेलो बोलकर संबोधन किया। इस दृश्य को देख एंजेला मर्केल सहित तमाम सदस्य खिलखिला कर हंस पड़े।
वीडियो वायरल होने के बाद इस घटनाक्रम के बारे में गृहमंत्री ने मीडिया को बताया कि हम सभी को पता है कोरोना वायरस का प्रभाव पूरे विश्व पर मंडरा रहा है। इसके वजह से चांसलर ने पहले से ही लोगों से हाथ मिलाना बंद कर दिया है। बचाव के लिए यह सबसे बढ़िया तरीका है। पिछले हफ्ते चांसलर मर्केल ने जब अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया था, उस दौरान भी उन्होंने किसी से हाथ नहीं मिलाया था। चांसलर मर्केल अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग रहती हैं। मर्केल ने भी गृहमंत्री सीहोफर के इस फैसले को सही ठहराया।
आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस का इस कदर आतंक छाया हुआ है कि लोग हाथ मिलाने की जगह जूते मिला रहे हैं। इससे पहले चीन में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दो व्यक्ति हाथ की जगह पैरों की मदद से जूतों को मिला रहे थे।
कोरोना वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए यूरोप के कई देशों ने हाथ न मिलाने की सलाह भी दी है। जर्मनी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब तक 150 से अधिक पहुंच चुकी है। वहीं दुनिया भर में 87 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।