Hero Electric (हीरो इलेक्ट्रिक) ने पिछले कुछ महीनों में गिरावट दर्ज करने के बाद जुलाई 2022 में भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में टॉप पोजिशन फिर से हासिल कर ली है। ईवी ब्रांड जून में तीसरे स्थान पर आ गया था। हीरो इलेक्ट्रिक ने जून में बेचे गए 6,504 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में जुलाई में 8,786 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की। और इसके साथ ही महीने-दर-महीने 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वाहन निर्माता की साल-दर-साल बिक्री में पिछले महीने 108 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि उसने 2021 के इसी महीने में 4,223 यूनिट्स की बिक्री की थी।
Okinawa
हाल के कुछ महीनों में टॉप परफॉर्मेंस करने वाले ईवी ब्रांडों में से एक Okinawa Autotech (ओकिनावा ऑटोटेक) ने जुलाई में महीने-दर-महीने बिक्री में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने इस साल जून में बेची गईं 6,944 यूनिट्स की तुलना में जुलाई में 8,093 यूनिट्स की बिक्री की। ओकिनावा पिछले महीने दूसरे स्थान पर खिसक गया। साल-दर-साल के लिहाज से, ओकिनावा ने पिछले साल जुलाई में 2,580 यूनिट्स की बिक्री की, जिसका मतलब है कि इसने 214 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।
Ola Electric
दूसरी ओर Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक), Revolt (रिवॉल्ट) और Ather Energy (एथर एनर्जी) ने महीने-दर-महीने बिक्री में गिरावट दर्ज की है। ओला इलेक्ट्रिक ने जून 2022 में बेची गई 5,886 यूनिट्स की तुलना में जुलाई के महीने में 3,852 यूनिट्स की बिक्री के साथ 35 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की।
Revolt
RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचने वाली Revolt ने भी पिछले महीने बिक्री में गिरावट दर्ज की। पिछले महीने इसने 2,316 यूनिट्स की बिक्री की, जो इस साल जून में बेची गई 2,424 यूनिट्स की तुलना में बिक्री में चार फीसदी की गिरावट है। हालांकि, जुलाई 2021 में सिर्फ 317 यूनिट्स के साथ Revolt ने साल-दर-साल बिक्री में 631 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
Ather Energy
एथर एनर्जी ने भी पिछले महीने बिक्री में 67 फीसदी की तेज गिरावट देखी गई। Ather Energy ने इस साल जुलाई में 1,279 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि इस साल जून में 3,829 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। एथर की साल-दर-साल बिक्री में भी 29 फीसदी की भारी गिरावट आई है। एथर ने एक साल पहले इसी महीने में 1,799 यूनिट्स की बिक्री की थी।