देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) साल के आखिरी महीने में ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी दिसंबर 2022 में अपने पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहनों) पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी यह ऑफर अपनी Nexon, Tiago और Tigor जैसे कई लोकप्रिय मॉडलों पर दे रही है। यहां हम आपको टाटा के उन मॉडल्स के बारे में बता रहे हैं जिन पर कंपनी दिसंबर 2022 में डिस्काउंट दे रही है।
Tata Tiago और Tata Tigor
कंपनी अपनी लोकप्रिय 5-सीटर हैचबैक Tata Tiago (टाटा टियागो) और सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor (टाटा टिगोर) पर 38,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, चुनिंदा मॉडल्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Tata Nexon
कार निर्माता अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon (नेक्सन) पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा इस कार पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।
Tata Harrier और Tata Safari
टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी टाटा हैरियर और टाटा सफारी पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें चुनिंदा मॉडलों पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
ईवी रेंज
कंपनी अपनी EV रेंज पर कोई छूट नहीं दे रही है, जिसमें Nexon EV Prime, Nexon EV Max, Tigor EV शामिल हैं। साथ ही कंपनी के Punch (पंच) और Altroz (अल्ट्रोज) मॉडल पर भी कोई छूट नहीं ऑफर किया जा रहा है।