Radisson Hotel Group (रैडिसन होटल समूह) ने भारत में अपने सभी होटलों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए ईवी चार्जिंग कंपनी Sunfuel (सनफ्यूल) के साथ करार किया है। दोनों पक्षों ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और स्थिरता का समर्थन करने के मकसद से रैडिसन ब्लू प्लाजा दिल्ली एयरपोर्ट पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू पर रैडिसन होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष (ऑपरेशन्स)-दक्षिण एशिया, जुबिन सक्सेना और सनफ्यूल इलेक्ट्रिक में सह-संस्थापक और प्रमुख-पार्टनर्शिप और समुदाय, गुल पनाग ने अपने-अपने संगठनों की ओर से हस्ताक्षर किए।
सक्सेना ने कहा, "इस साझेदारी के जरिए, हम एक स्थायी कल के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं और जिम्मेदार यात्रा के भविष्य को आकार देने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ा रहे हैं।"