Mahindra ने Valentine's Day के मौके पर भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को शानदार तोहफा दिया। महिन्द्रा की बहु प्रतिक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 आखिरकार गुरुवार को लॉन्च हो गई। एक्सयूवी 300 को 3 वैरियंट्स और एक ऑप्शनल वैरियंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि कार के फीचरों की जानकारी पहले ही दी चुकी है, लेकिन आधिकारिक लॉन्चिंग आज ही हुई। वहीं XUV300 का मुकाबला Ford Ecosport, Tata Nexon और Maruti Suzuki Vitara Brezza से है। वहीं डिजाइन के मामले में यह Hyundai Creta पर भी भारी पड़ रही है।